भोपाल । आगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-27, ईदगाह हिल्स में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इस आगनबाड़ी केन्द्र को शहर के सामाजिक कार्यकर्ता नरेश मोटवानी ने अडॉप्ट लिया है। आगनबाड़ी केन्द्र में स्वच्छता के लिए बच्चों के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है। आगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों की प्रतियोगिता कराकर उन्हें पुरस्कार प्रदान किए जाते है। आगनबाड़ी केन्द्र की साज-सज्जा एवं रंग रोगन भी कराया गया है। इस आगनबाड़ी की विशेषता है कि बच्चों के साथ-साथ 11 महिलाएं-माताएं जो नानी माँ और पोती है जो प्रतिदिन आगनबाड़ी केन्द्र में शिक्षा प्राप्त कर रही है।
आगनबाड़ी केन्द्र में रविवार के दिन अंग्रेजी एवं हिन्दी की विशेष कक्षाएं भी आयोजित की जा रही है। इस आगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से स्वच्छता को बढ़ावा मिल रहा है और स्वच्छता के प्रति जागरूकता की विशेष पहल आगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से की जा रही है।
Post a Comment