व बूढ़ाखेड़ा पम्प हाउस का निरीक्षण कर दिए निर्देश
भोपाल । निगम आयुक्त ने निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन एवं बूढ़ाखेड़ा पम्प हाउस का निरीक्षण किया और निगम मुख्यालय भवन के कार्यों की गति का और तेजी से बढाने व प्रचलित कार्याें को शीघ्रता से पूर्ण कर अगले चरण के कार्याें को शीघ्रता से प्रारंभ करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने शुक्रवार को सेकण्ड स्टॉप तुलसी नगर के पास निर्माणाधीन निगम मुख्यालय भवन का निरीक्षण किया और कार्यों के संबंध मंे विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करते हुए निर्माणाधीन मुख्यालय भवन के प्रचलित कार्याें की गति को और तेजी से बढ़ाकर शीघ्रता से कार्याें को पूर्ण करने तथा आगामी चरण के कार्याें को शीघ्रता से प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया।
निगम आयुक्त श्री चौधरी ने जलप्रदाय व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु जलशोधन संयंत्रों, पंप हाउसों व जलप्रदाय से संलग्न अन्य संसाधनों के निरीक्षण के क्रम में बूढ़ाखेड़ा स्थित पंप हाउस का निरीक्षण किया और यहां स्थापित पंप सेटों व जलप्रदाय से संबंधी जानकारी प्र्राप्त की। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने 2 एमजीडी, 3 एमजीडी संयंत्रों से पर्याप्त मात्रा में जलप्रदाय व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त शाश्वत मीणा, मुख्य अभियंता पी.के.जैन, अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment