जबलपुर । जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजीव रंजन ललन सिंह ने और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मध्य प्रदेश से राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने पहुंचे मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल और प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में कहा कि जदयू मध्यप्रदेश में अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगा और जिसकी तैयारी हमें बूथ स्तर पर करनी है सदस्यता अभियान तेजी से चलाए रखना है और गांव गांव में सदस्य बनाए जाने हैं । ज्ञात हो कि दिनांक 10 और 11, 2 दिन चली राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लल्लन सिंह को निर्विरोध निर्वाचित होने के साथ ही उसका अनुमोदन किया गया और यह तय किया गया कि जदयू के राष्ट्रीय पार्टी स्वरूप के साथ ही अब हर प्रदेश में पार्टी हर तरह का चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और अब प्रदेश कमेटियों का उत्तरदायित्व जाता है कि वह अपने प्रदेश में जदयू की सदस्यता अभियान के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्ति वार्ड स्तर पर करें संगठन की मजबूती ही चुनाव में जीत का आधार बनती है। नीतीश कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि मध्य प्रदेश समाजवादियों की भूमि रही है मामा बालेश्वर जी से लेकर अनेक समाजवादी नेताओं की कर्मभूमि है मध्य प्रदेश, और अब मध्य प्रदेश को मजबूती के साथ पार्टी को ताकत देने की आवश्यकता है । जातिगत जनगणना ही एक ऐसा आधार है जिसमें प्रदेश के पिछड़े वर्ग दलित आदिवासी समुदाय के ना सिर्फ सामान्य लोग बल्कि अधिकारी कर्मचारियों को भी सही मायने में सामाजिक न्याय मिल पाएगा। इसके लिए पार्टी को पूरे प्रदेश में एक अभियान चलाने की आवश्यकता है। प्रदेश अध्यक्ष सूरज जायसवाल ने आगामी दिनों में संगठन की मजबूती और उसके विस्तार की रूपरेखा की जानकारी दोनों राष्ट्रीय नेताओं के सामने रखी प्रतिनिधिमंडल में मध्य प्रदेश के प्रभारी विद्यासागर निषाद राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संतोष नेमा, उदय साहू भी उपस्थित रहे।
Post a Comment