निगम के कर्मचारी नहीं दे रहे ध्यान
मनीषा मार्केट क्षेत्र की सड़क लीकेज से गड्ढों में हुई तब्दील
भोपाल। शहर के मनीषा मार्केट और चुना भट्टी क्षेत्र में नर्मदा जल की मुख्य पाइप लाइन में लीकेज बना हुआ है जिससे यहां की सड़क पर गड्डे हो गए । जनता को निकलने काफी परेशानी हो रही है। नगर निगम के कर्मचारी ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है।
वैसे नगर निगम भोपाल सभी क्षेत्रों में लापरवाह है। चाहे यहां पर अतिक्रमण का मामला हो यह पानी की सप्लाई या फिर सीवेज और स्वच्छता सभी जगह फेल है। वर्तमान में विगत दो माह से अधिक समय से मनीषा मार्केट क्षेत्र में बंसल अस्पताल की सड़क बहुत खराब हो गई है। इस सड़क के बिलकुल बीच में विगत दिनों से पानी सप्लाई की मुख्य लाइन का लीकेज बना हुआ है जिससे लगातार पानी बह रहा है । जिससे वहां की सड़क पर बड़े बड़े गड्डे हो गए हैं जिसके चलते दो पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही है। वही कुछ दो पहिया वाहन चालक यज्ञ पर गिर भी चुके हैं। लेकिन नगर निगम के कर्मचारी अधिकारियों का इस और ध्यान ही नहीं जा रहा है।
चुनाभट्ठी में भी एक माह से है लीकेज
दूसरी ओर कोलार रोड पर चुनाभट्टी गांव के तिराहे पर मजार के पास विगत एक माह से लीकेज है जिससे लगातार पानी निकल रहा है। यहां पर दो माह पूर्व ही सड़क का निर्माण किया गया था जो पानी के लीकेज से एक बार फिर से गड्ढों में तब्दील हो रही है।
Post a Comment