मुगांबली। शहर से 18 की दूरी पर स्थित बगसपुर ग्राम में आज से संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का भब्य कलश यात्रा के साथ श्री हनुमान जी मंदिर पर शुभारंभ हुआ। कथा व्यास पं हेमंत कृष्ण जी महाराज ने श्रौताओ को भागबत जी की महिमा श्रबण कराई महाराज जी ने बताया कि जो जीबन भर क्रोध की अग्नि में जला हो कुटिलता की हो कामी हो ऐसे मनुष्यों को भागवत पतित पावनी गंगा है सहज ही भबसागर पार लगा देती है कलशयात्रा में बढ़-चढ़ कर माताओं बहनों ने भक्त श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया आयोजक सरपंच सबरसिंहलोधी ने बताया कि यह कथा 15 दिसंबर तक चलेगी बृंदावन से पधारे रिंकू गोस्वामी द्वारा भब्य झांकियो की प्रस्तुति दी जायेंगी।
Post a Comment