भोपाल । चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग व महापौर मालती राय की उपस्थिति में महापौर परिषद में प्लानिंग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी सदस्य आनन्द अग्रवाल ने शाहपुरा स्थित भवन अनुज्ञा शाखा में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने पर मंत्री श्री सारंग एवं महापौर श्रीमती राय ने श्री अग्रवाल का स्वागत किया एवं शुभकामनाएं दी।
इसके साथ ही चिकित्सा मंत्री श्री सारंग व महापौर श्रीमती राय की उपस्थिति में महापौर परिषद में जनकार्य एवं उद्यान विभाग के प्रभारी सदस्य श्री अशोक वाणी ने गोविन्दपुरा स्थित यांत्रिक विभाग के मुख्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। इससे पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री व महापौर ने यहां स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री वाणी के कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत मंत्री श्री सारंग व महापौर श्रीमती राय ने श्री वाणी का स्वागत किया व शुभकामनाएं दी। उक्त अवसरों पर महापौर परिषद के सदस्य राजेश हिंगोरानी, सुषमा बाबीसा, जीतेन्द्र शुक्ला, जोन क्र. 3 के अध्यक्ष देवेन्द्र भार्गव, पार्षद श्रीमती शिरोमणी शर्मा, अरविन्द वर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Post a Comment