भोपाल । पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल के रेलकर्मी अपनी ड्यूटी का सफल निर्वहन करते हुए मानवीयता के साथ जरूरतमन्दों की मदद करने में भी लगातार अपनी भागीदारी निभा रहै हैं। इसी कड़ी में 40 वर्षीय ब्रेन हेमरेज पीड़ित गम्भीर रेल यात्री को उनकी आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने में सराहनीय भूमिका निभाई।
हुआ यह कि रायपुर से दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस में बैठे अटेंडर श्री धीरज के द्वारा आज 16 दिसंबर 2022 को रात्रि 1 बजे रेलवे के वाणिज्य कंट्रोल रूम को जानकारी दी गई कि उनके साथ एक ब्रेन हेमरेज के मरीज है, जिनकी उम्र लगभग 40 वर्ष है और उन्हें शिफ्ट करने के लिए दिल्ली एम्स ले जाया जा रहा है। परंतु नागपुर पहुंचने के पहले ही उनका ऑक्सीजन लेवल अचानक से बहुत गिरने लगा और मरीज की हालत गंभीर हो गई है और इसी बात को ध्यान रखते हुए डॉक्टर ने सलाह दी कि उन्हें सिलेंडर की आवश्यकता है। वाणिज्य कंट्रोल नें भोपाल स्टेशन पर "उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य" जावेद अंसारी को इसकी सूचना दी। जावेद अंसारी द्वारा तुरंत संज्ञान लेकर गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) सी.पी.एच.डी. हेल्थ केयर फाउंडेशन से संपर्क किया गया, और ऑक्सीजन सिलेंडर, फ्लो मीटर एवं मास्क की व्यवस्था करवाने का आग्रह किया गया।
एनजीओ से वाइस चेयरमैन अभिषेक मकवानी ने तुरंत अपनी टीम के चेयरमैन मोहम्मद वसीम रजा और फाउंडर सागर जैन के साथ मिलकर पीर गेट वाले चिरायु अस्पताल भोपाल पहुंचे और वहा से अरुण गोयनका एवं हरीश उदासी की तत्काल मदद द्वारा एक जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर टीम सीपीएचडी को उपलब्ध हुआ। सीपीएचडी की टीम द्वारा ऑक्सिजन सिलेंडर भोपाल रेलवे स्टेशन तक ले जाया गया।
भोपाल स्टेशन पर रेलवे डॉक्टर की टीम पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ पुलिस सहयोगी दल भी मौजूद रहा। गाड़ी के भोपाल स्टेशन पर पहुंचने पर मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया। जब ऑक्सीजन सिलेंडर मरीज के परिजनों को दिया गया तो मरीज के परिजन भावुक हो उठे और उन्होंने भोपाल को धन्यवाद कहा।
इस प्रकार रेलकर्मियों नें अपनी कर्तव्यनिष्ठ एवं मानवीय भावना का परिचय दिया।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रियंका दीक्षित नें कहा कि डीआरएम सौरभ बन्दोपाध्याय के कुशल मार्ग दर्शन में मण्डल के सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए यात्रियों को जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के साथ साथ उनकी आवश्यकतानुसार सहायता पहुंचाने मे भी कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दे रहे हैं। वाणिज्य कर्मचारियों द्वारा ब्रेन हेमरेज के मरीज को तत्परता पूर्वक तत्काल सहायता पहुंचाने का काम सराहनीय है।
मण्डल रेल प्रबंधक ने कहा कि कर्तव्यनिष्ठ और सतर्क रहने वाले हमारे रेल कर्मियों की वजह से लोगों में रेलवे की छवि बनी हुई है। इससे ईमानदारी पूर्वक कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कर्मचारियों को भविष्य में इसी तरह कर्तव्यनिष्ठा और मानवीयता के साथ कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी।
Post a Comment