थानाप्रभारी राजपालसिंह राठौर के अनुसार सुठालिया रोड ब्यावरा निवासी अंकित पुत्र भगवानलाल शिवहरे ने बताया कि वह मेडिकल स्टोर का संचालन करता है, जरूरत पड़ने पर एक साल पहले विजय पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी नरसिंहगढ़ से 4 लाख रुपए और तरुण पुत्र नंदकिशोर साहू निवासी नरसिंहगढ़ से दो लाख रुपए उधार लिए थे,जो तय समयानुसार ब्याज सहित वापिस कर दिए गए। लेकिन अब वह दोनों 12 प्रतिशत से अधिक की दर से ब्याज की मांग कर रहे हैं। हैसियत के हिसाब ने नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने एयू बैंक के दो ब्लेंक चेक पर जबरन हस्ताक्षर करवाकर रख लिए हैं। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 384, 506, 3/4 मप्र.ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
राजगढ़ःब्याज को लेकर मारने की धमकी देने वाले दो सूदखोरों पर प्रकरण दर्ज
राजगढ़। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के सुठालिया रोड पर रहने वाले युवक ने नरसिंहगढ़ निवासी दो युवकों पर 12 प्रतिशत से अधिक ब्याज की मांग कर जान से मारने की धमकी देने और ब्लेंक चेक पर जबरन हस्ताक्षर करवाने आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ ऋणियों का संरक्षण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।
Post a Comment