मुरैना । प्रदेश भर में कार्यरत 5000 महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केन्द्र वीएलई संचालको एवं ब्लाक इंचार्ज, जिला इंचार्ज के लंबित मानदेय को लेकर ग्राम पंचायत कंप्यूटर आपरेटर कल्याण संगठन आगामी सोमवार 12 दिसंबर 2022 को राजधानी भोपाल में स्थित सीएससी हेड ऑफिस कार्यालय पहुंचेगा। इस संबंध में संगठन प्रदेश अध्यक्ष सारिका जासूतकर ने मिडिया से रूबरू होकर बताया कि ग्राम पंचायत कंप्युटर आपरेटर कल्याण संगठन ने प्रदेश की 5000 ग्राम पंचायतो में संचालित महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र संचालको के लंबित मानदेय को लेकर उच्च न्यायालय जबलपुर में रिट याचिका जिसका क्रमांक 16507/2022 लगाया था, और निराकरण के लिए संचनालय पंचायत राज भोपाल को निर्देषित किया था। जहां संचनालय ने हाल ही में 23 नवंबर को इस मामले का निराकरण करते हुए सीएएसी ई गर्वनेंस इंडिया लिमिटेड को आज दिनांक तक नियमानुसार देयक प्रस्तुत नही करना बताया है। जिस मामले को संगठन पदाधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए सीधे सीएससी हेड ऑफिस भोपाल पहुंचकर प्रमुख जिम्मेदारों से चर्चा करेंगे, इसके अलावा प्रोजेक्टर इंचार्ज सहित संचनालय आयुक्त अमरपाल सिंह जी से भी मिलने की बात कही। इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के महात्मा गाँधी ग्राम सेवा केन्द्र में कार्यरत वीएलई संचालको तथा ब्लाक इंचार्ज, जिला इंचार्ज से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील ग्राम पंचायत कंप्युटर आपरेटर कल्याण संगठन पदाधिकारियो ने की है।
ग्राम पंचायत कंप्यूटर आपरेटर की लंबित मानदेय मामले को लेकर भोपाल पहुंचेगें संगठन पदाधिकारी: सारिका जासूतकर
रिपोर्ट : एच के शर्मा मुरैना
Post a Comment