अध्यक्ष ने कहा उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन को लेकर विगत क ई वर्षो से मुहीम चल रही है परन्तु रेल प्रशासन उक्त क्षेत्र के यात्रियो की परेशानियो को अनदेखा कर रहा है जवकि यह आवशयकता हर वर्ग के रेल यात्रियो की है उक्त गाडियो के रुट परिवर्तन को लेकर जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील हर शहर जिले गांव कस्वे के स्टेशनो का भृमण कर रहे है जहा से उक्त गाडिया पास होती है उन सभी स्टेशनो के रहवासियो की एक ही आवाज है की गाडी संख्या 22983 कोटा वाया रूठियाई इन्दौर को कोटा से गुना होते हुये भोपाल के लिए और गाडी संख्या 12198 को ग्वालियर से साप्ताहिक न चलाकर प्रत्येकदिन ग्वालियर से गुना होते इंदौर के लिए रवाना करना चाहिए एसा करने से उक्त क्षेत्र के लोगो का चार महानगरो से जुडाव होगा जो चिकित्सा, व्यापार, रोजगार शिक्षा के क्षेत्र में अहम महानगर माने जाते जिससे लोगो का विकास कार्य में गति और यात्रियो अन्य सुविधाये प्राप्त होगी और साथ ही रेल प्रशासन को हर माह लाखो रूपये की बचत होगी और दोनो गाडियो का पावर बदलने का 30 मिनट भी बचेगा इस लिए दोनो गाडियो का रूट परिवर्तन करना बहुत आवश्यक है ।
Post a Comment