अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी के विशेष आतिथ्य में अखिल
भोपाल । महापौर मालती राय के मुख्य आतिथ्य एवं निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के विशेष आतिथ्य में अखिल भारतीय दिगम्बर जैन समाज का युवक-युवती सम्मेलन सम्पन्न हुआ। जवाहर चौक जैन मंदिर में आयोजित सम्मेलन में महापौर एवं अन्य अतिथियों का शॉल, श्रीफल देकर सम्मान किया गया। महापौर श्रीमती राय ने जैन समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के साथ ही युवक-युवती परिचय सम्मेलन के गरिमापूर्ण आयोजन पर आयोजन की सराहना करते हुए बधाई दी तथा अपनी शुभकामनाएं भी प्रेषित की। इस अवसर पर प्रमोद जैन हिमांशु के अलावा पूर्व पार्षद सरोज जैन सहित जैन समाज के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Post a Comment