भोपाल । शासकीय राजाभोज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 1100 क्वार्टर भोपाल में आपदा प्रबंधन कार्यक्रम किया गया जिसमें मॉक ड्रिल भी कराई गई। इस ड्रिल में आपदा से कैसे बचा जा सकता है, इसकी जानकारी स्कूल के बच्चों और शिक्षकों को दी गई कि भविष्य में इस तरह की घटना से कैसे निपटा जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त संचालक आपदा प्रबंधन डॉ० जार्ज वी. जोसेफ द्वारा की गई जिसमें उनके सहयोगी डिवीजनल वार्ड रंदीप जग्गी एवम् अनुराग पचौरी (टेक्नीकल ऑफीसर) की भी उपस्थिति रही और सराहनीय मार्गदर्शन दिया। होमगार्ड की सर्च रेस्क्यू में भी भूमिका रही। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल नितिन सक्सेना द्वारा उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जिलों के डाइट से आए प्रशिक्षणार्थी भी उपस्थित रहे। संस्था के प्राचार्य आर.एन. श्रीवास्त्री एवं आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य संजना पाराशर, ममता त्रिपाठी एवं आभा पांडे सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
Post a Comment