भोपाल । महापौर मालती राय ने इन्द्रपुरी महिला मंडल द्वारा आयोजित अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वार्ड क्र. 66 के इन्द्रपुरी क्षेत्र में जुबली गेट के सामने लक्ष्मीबाई पार्क में सोमवार को आयोजित अभिनंदन एवं सम्मान समारोह में महापौर मालती राय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व अन्य सहयोगियों का सम्मान प्रशस्ती पत्र भेंट कर किया साथ ही इन्द्रपुरी महिला मंडल द्वारा प्रकाशित स्मारिका का भी विमोचन किया। आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि मालती राय सहित अन्य अतिथियों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर पार्षदगण व इन्द्रपुरी महिला मंडल की सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Post a Comment