भोपाल । कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देशानुसार आधार मॉनीटरिंग कमेटी की समीक्षा अपर कलेक्टर संदीप केरकेटटा ने ली। अपर कलेक्टर श्री केरकेटटा ने कहा कि आधार पंजीयन से छूटे बच्चों की जानकारी एकत्र कर शत-प्रतिशत पंजीयन पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग को आधार पंजीयन से वंचित बच्चों की जानकारी एकत्र कर आधार पंजीयन कराए जाने के निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर श्री केरकेटटा ने कहा कि ग्रामीण और नवीन क्षेत्रों में आधार पंजीयन केन्द्र स्थापित करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिले में संचालित आधार केन्द्रों पर आधार अपडेशन विशेष कैम्प आयोजित किए जाए और आधार केन्द्रों की जानकारी के लिए https://uidai.gov.in/ पोर्टल पर प्राप्त की जा सकती है।
बैठक में यूआईडीएआई परियोजना प्रबंधक श्री निकेत दीवान ने पीपीटी के माध्यम से आधार पंजीयन अपडेट केन्द्रों की आवश्यकता, आधार केन्द्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और सभी वर्ग के लिए आधार पंजीयन, बच्चों का आवश्यक बायोमेट्रिक अद्यतन करने और यूआईडीएआई राज्य रजिस्ट्रार और सीएससी ई-गर्वेनेंस के द्वारा जिला, तहसील, ब्लाक स्तर पर आधार सेवा केन्द्रों की स्थापना का अनुश्रवण करने एवं आधार आधारित जन्म पंजीकरण का क्रियान्वयन के साथ आधार से मोबाइल नम्बर लिंक किए जाने की प्रगति का अनुसरण के अलावा आधार का विभिन्न योजनाओं में उपयोग आदि के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी गई। श्री निकेत परियोजना प्रबंधक ने बताया कि ऐसे व्यक्ति जो विगत 10 वर्षों से एक ही पते पर निवासरत है और अपना मोबाइल नम्बर पता, आधार कार्ड विगत 10 वर्षों में अपडेट नहीं कराया हैं ऐसे व्यक्तियों को आधार कार्ड अपडेट कराना अनिवार्य है।
इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी, ई-गर्वेनेंस प्रबंधक विकास गुप्ता संबंधित अधिकारी और कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।
Post a Comment