भोपाल । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कार्यपालिक उपयंत्री (सिविल) एवं उपयंत्री संवर्ग के पद पर चयन के लिए नि:शक्तजनों हेतु आरक्षित रिक्त पदों की पूर्ति वॉक-इन-इंटरव्यूके माध्यम से की जाना है। उपयंत्री (सिविल) के लिए कुल 5 रिक्त पद हैं, जिसमें 2 पद श्रवण बाधित एवं 3 पद अस्थि बाधित नि:शक्तजनों के लिए है। इस पद के लिए राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसी प्रकार उपयंत्री के लिए श्रवण बाधित नि:शक्तजनों के लिए एक पद रिक्त है, जिसके लिए राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से 3 वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इन पदों के लिए वेतनमान लेवल-B (32800 से 103600) होगा।
निर्धारित अहर्ता पूर्ण करने वाले नि:शक्त आवेदकों को वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है। इसके उपरांत आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे एवं प्राप्त आवेदनों में से नियम अनुसार उचित पाए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए अलग से सूचित किया जाएगा। नियुक्ति के लिए आवश्यक शर्तें विभाग की वेबसाइट www.mpphed.gov.in पर देखी जा सकती है।
Post a Comment