बीरभूम । परिवार सहित टेट परीक्षा देने जा रही अभ्यर्थी दुर्घटना का शिकार हो गयी। घटना सदईपुर थाना क्षेत्र के बंधेरशोल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 14 नंबर पर रविवार को हुई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक टेट अभ्यर्थी का नाम सुभाश्री दे है। सुभाश्री कार में सवार होकर टीईटी की परीक्षा देने माझी गांव से हेतमपुर जा रही थी। इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार तेज थी। जिससे चालक ने किसी तरह नियंत्रण खो दिया। कार में सवार अभ्यर्थी का एक बच्चा, उसकी सास व कार चालक घायल हो गए। सदईपुर थाने की पुलिस ने उन्हें बरामद कर सिउड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भेजा, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
Post a Comment