250 रूपये एवं गंदगी फैलाने सहित 26 प्रकरणों में 15 हजार 300 रूपये का किया स्पॉट फाईन
भोपाल । नगर निगम द्वारा डेंगू लार्वा पाये जाने पर संबंधित भूखण्ड/आवास के भू स्वामियों व संस्थानों के संचालकों एवं प्रतिबंधित पॉलीथीन के विक्रय, उपयोग तथा गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई।। निगम अमले ने डेंगू लार्वा के 03 प्रकरणों में 300 रूपये, प्रतिबंधित पॉलीथीन के 52 प्रकरणों में 08 हजार 250 रूपये तथा गंदगी फैलाने सहित 26 अन्य प्रकरणों में 15 हजार 300 रूपये स्पॉट फाईन वसूल किया।
इसी तारतम्य में निगम अमले ने शुक्रवार को डेंगू लार्वा पाये जाने पर जोन क्र. 09 क्र में 01 प्रकरण में 100 रूपये, जोन क्र. 13 में 2 प्रकरण में 200 रूपये की राशि का स्पॉट फाईन किया। इस प्रकार कुल 03 प्रकरणों में 300 रूपये की राशि वसूल की।
निगम अमले ने प्रतिबंधित पॉलीथीन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जोन क्रमांक 02 में 06 प्रकरणों में 600 रूपये, जोन क्रमांक 04 में 01 प्रकरण में 250 रूपये, जोन क्रमांक 08 में 02 प्रकरणों में 200 रूपये, जोन क्रमांक 09 में 02 प्रकरणों में 200 रूपये, जोन क्रमांक 10 में 10 प्रकरणों में 1 हजार रूपये, जोन क्रमांक 11 में 04 प्रकरण में 700 रूपये, जोन क्रमांक 12 में 08 प्रकरणों में 700 रूपये, जोन क्रमांक 13 में 01 प्रकरणों में 100 रूपये, जोन क्रमांक 14 में 03 प्रकरणों में 2 हजार 200 रूपये, जोन क्रमांक 15 में 06 प्रकरणों में 600 रूपये, जोन क्रमांक 17 में 04 प्रकरणों में 01 हजार 200 रूपये, जोन क्रमांक 18 में 03 प्रकरणों में 300 रूपये, जोन क्रमांक 20 में 02 प्रकरणों में 200 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की। इस प्रकार कुल 52 प्रकरणों में 08 हजार 250 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप मंे वसूल की।
निगम अमले ने सार्वजनिक स्थलांे पर थूकने, यूरिनेशन, बिना सेग्रीगेशन किये कचरा संग्रहित करने व गंदगी फैलाने, सीएंडडी वेस्ट, ग्रीन वेस्ट, संपत्ति विरूपण सहित अन्य प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए जोन क्रमांक 04 में 01 प्रकरणों में 500 रूपये, जोन क्रमांक 09 में 01 प्रकरण में 900 रूपये, जोन क्रमांक 13 में 02 प्रकरणों में 1 हजार रूपये, जोन क्रमांक 14 में 07 प्रकरण में 700 रूपये, जोन क्रमांक 17 में 05 प्रकरणों में 900 रूपये, जोन क्रमांक 18 में 03 प्रकरणों में 300 रूपये, जोन क्रमांक 20 में 05 प्रकरण में 1 हजार रूपये, जोन क्रमांक 21 में 02 प्रकरणों में 10 हजार रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल किए। इस प्रकार कुल 26 प्रकरणों में 15 हजार 300 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।
Post a Comment