आदमपुर वृक्षारोपण क्षेत्र में घास की कटाई, पौधों की निंदाई-गुड़ाई कर पर्याप्त मात्रा में सिंचाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें
भोपाल । निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने आदमपुर के निकट हरिपुरा गांव में निर्मित 70 आवासों का निरीक्षण किया और आवासों की फिनिशिंग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने, सीवेज एवं पानी के कार्य सहित संपूर्ण कार्यों को 07 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री चौधरी ने मकानों के सामने भराव कर समतलीकरण करने तथा नाली पर स्लेब डालकर रास्ते को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने आदमपुर में वृहद एवं सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लगाए गए वृक्षों का भी अवलोकन किया और घास की कटाई कराकर पौधों की निंदाई-गुड़ाई करने, विद्युत कनेक्शन कर मोटर लगाकर पौधों की पर्याप्त मात्रा में सिंचाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री एम.पी.सिंह, अधीक्षण यंत्री श्री आर.के.सक्सेना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment