भोपाल । महापौर ने 6 नंबर बस स्टॉप, शाहपुरा स्थित फूड स्ट्रीट का औचक निरीक्षण किया और उक्त दोनों स्थलों को जीरो वेस्ट हॉकर्स कार्नर बनाने व 7 दिवस में हॉकर्स कार्नर को व्यवस्थित करने हेतु दुकानदारों की स्वच्छता प्रबंधन कमेटी गठित करने के निर्देश दिए।
महापौर मालती राय ने शुक्रवार को 6 नंबर स्टॉप स्थित हॉकर्स कार्नर एवं शाहपुरा स्थित फूड स्ट्रीट का औचक निरीक्षण किया और दुकानों पर टूटे हुए डस्टबिन व अन्य प्रकार की अव्यवस्थाएं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और 7 दिवस में दुकानदारों की स्वच्छता प्रबंधन समिति गठित कर हॉकर्स कॉर्नर एवं फूड स्ट्रीट को जीरो वेस्ट बनाने तथा उक्त दोनों स्थलों पर स्वच्छता सहित अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर श्रीमती राय ने दुकानदारों से भी चर्चा की और अपने व्यवसाय स्थल को साफ, स्वच्छ एवं व्यवस्थित रखने तथा अपने शहर भोपाल को स्वच्छता में नंबर 1 बनाने की समझाइश भी दी।निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद के सदस्य आरके सिंह बघेल, पार्षद योगेन्द्र सिंह चौहान गुड्डू, अरविन्द वर्मा सहित निगम के अधिकारी मौजूद थे।
Post a Comment