यमुनानगर । कहते है ना कि पूत के पांव पालने में ही नजर आ जाते है। इस बात को सच साबित करके यमुनानगर के विष्णुनगर निवासी 6 वर्षीय गुरवीर ने दिखा दिया है। छोटी सी उम्र में गुरवीर का नाम एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है। गुरवीर ने 30 सेकंड में 10 किलो वजन की रोड से 20 बैठक लगाकर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवा लिया है।
गुरवीर के पिता भी वेटलिफ्टिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके है। गुरमेल सिंह के दादा भी वेटलिफ्टर थे। छोटी से उम्र में अपने बेटे के जज्बे को देखकर परिवार भी बेहद खुश है। एशिया का सबसे छोटी उम्र का वेटलिफ्टर होने का दावा भी किया जा रहा है। गुरवीर अभी पहली क्लास में पढ़ रहा है। इसके लिए 7 नवंबर 2022 को जामनगर में हरियाणा की तरफ से ट्रायल लिया गया था। मगर इसका मैडल बुक और सर्टिफिकेट डाक द्वारा अब भेजा गया है। गुरवीर सिंह के पिता गुरमेल सिंह एयरफोर्स में सरजेंट के पद पर कार्यरत हैं और यह भी वेटलिफ्टिंग के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
गुरवीर के पिता गुरमेल सिंह का कहना है कि वह एयरफोर्स में बच्चों को ट्रेनिंग भी देते हैं। वहीं उनका बेटा रोज आता है। बच्चों को देखदेख कर ही इसने भी भार उठाना शुरू किया। अभी यह 25 किलो की बैठक लगा लेता है।
Post a Comment