भोपाल । राजधानी में शनिवार शाम को पुलिस आयुक्त ने अपराधों पर नियंत्रण एवं फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिए थे। जिसके चलते रात्रि में 987 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । पुलिस आयुक्त भोपालकरण देउस्कर ने आयुक्त प्रणाली के लागू होने का एक वर्ष पर अपराधियों को लेकर नकेल कसने की तैयारी की । जिसके चलते शनिवार को शंका आयुक्त ने अधिकारियों कर्मचारियों को गस्त के दौरान अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश दिए थे। उसके बाद राजधानी जिला पुलिस और क्राइम ब्रांच ने फरार व इनामी आरोपियों की धरपकड़ हेतु लगभग 1000 अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा चलाये गये अभियान 6 घंटे की कॉम्बिन्ग गश्त के दौरान 483 गिरफ़्तारी वारंटी, 467 स्थाई वारंटी एवं 37 जिला बदर समेत कुल 987 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है।
Post a Comment