भोपाल । 21 दिसम्बर 2022 को राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में 38 कार्यवाहक उपनिरीक्षकों द्वारा भ्रमण किया गया । ये पुलिस अधिकारी पुलिस प्रशिक्षण शाला भौंरी में इंडक्शन कोर्स कर रहे हैं । भ्रमणकर्ता अधिकारियों को डायल-112/100 की टीम द्वारा डायल-112/100 सेवा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं उन्हें कॉलटेकर कक्ष एवं डिस्पेचर कक्ष का भ्रमण कराकर उनमें किसी प्राप्त सूचना पर होने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया ।
प्रशिक्षणरत पुलिस अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (रेडियो ) अमित सिंह द्वारा संबोधित किया गया । श्री सिंह ने पुलिस अधिकारियों को अपने क्षेत्र मे पब्लिक ऑर्डर बनाए रखने के लिए आवश्यक सुझाव दिये तथा अपने अनुभव साझा किए । श्री सिंह द्वारा बताया गया कि क्षेत्र के आम जनता के साथ संवाद स्थापित कर पुलिस की सक्रियता और कानून व्यवस्था के प्रति उनमे विश्वास जागृत किया जा सकता है।
भ्रमण उपरांत प्रशिक्षणरत पुलिस अधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए । भ्रमण कार्यक्रम के समय उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो) एस.के.गुप्ता, निरीक्षक (रेडियो) मोहन सिंह, उनि (रेडियो) गजेन्द्र सिंह एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
Post a Comment