भोपाल । नगर निगम द्वारा शुक्रवार कोशहर के बाजार में प्रतिबंधित पॉलीथीन के विक्रय, उपयोग तथा गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। निगम अमले ने डेंगू लार्वा के 3 प्रकरणों में 300 रूपये, प्रतिबंधित पॉलीथीन के 53 प्रकरणों में 7 हजार 200 रूपये तथा गंदगी फैलाने सहित 35 अन्य प्रकरणों में 11 हजार 750 रूपये स्पॉट फाईन वसूल किया।
इसी तारतम्य में निगम अमले ने डेंगू लार्वा के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जोन क्रमांक 4 में 1 प्रकरण में 100 रूपये, जोन क्रमांक 13 में 2 प्रकरण में 200 रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।
Post a Comment