भोपाल । नई दिल्ली में आयोजित 14वें गृह शिखर सम्मेलन में नगर निगम, भोपाल को गृह अनुकरणीय प्रदर्शन पुरस्कार 2022 प्राप्त हुआ। निगम के नये निर्माणाधीन मुख्यालय भवन में ‘‘अक्षय ऊर्जा उपयोग’’ की श्रेणी और ‘‘ऊर्जा प्रबंधन’’ के तहत पुरस्कृत किया गया।
15-16 दिसम्बर 2022 को नई दिल्ली में आयोजित 14वें गृह शिखर सम्मेलन में नगर निगम भोपाल के नये मुख्यालय भवन निर्माण मंे ग्रीन एनर्जी के तहत की गई प्लानिंग के अनुकरणीय प्रबंधन के लिये ‘‘अक्षय ऊर्जा उपयोग’’ की श्रेणी में विजेता और ‘‘ऊर्जा प्रबंधन’’ की श्रेणी में रनर-अप के तहत 02 पुरस्कार प्राप्त हुये। नगर निगम भोपाल की ओर से उक्त पुरस्कारों को प्रभारी मुख्य अभियंता पी.के. जैन एवं ग्रीन एनर्जी कंसलटंेट डॉ. अमोल नवंगुल ने प्राप्त किये।
Post a Comment