भोपाल । मध्यप्रदेश शासन खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा जिले के 15 से 29 वर्ष के युवाओं से विभिन्न क्षेत्रों में सामुदायिक विकास गतिविधियों जैसे स्वास्थ्य, पर्यावरण, अनुसंधान और नवाचार संस्कृति, मानव अधिकारों के प्रचार, कला और साहित्य, पर्यटन, पारंपरिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, खेल, सामुदायिक सेवा जैसे सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किए जाने के फलस्वरूप वर्ष 2022 के लिए विवेकानंद युवा पुरस्कार दिए जाने हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि विवेकानंद युवा पुरस्कार के लिए जिले के युवा एमपीएसईडीसी के पोर्टलhttp://awards.mp.gov.in एवं विभागीय पोर्टल http://dsywmp.gov.in पर जाकर 25 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Post a Comment