भोपाल । पूर्व प्रधानमंत्री "भारत रत्न" स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मंगल अवसर पर रहली विधानसभा क्षेत्र की जनता को बड़ी सौगात सागर जिले की गड़कोट विधानसभा क्षेत्र की रहली नगर को मिली है। रहली नगर के मध्य सुनार नदी पर अत्याधुनिक तकनीक से निर्मित लगभग 2300 लाख की लागत के #अटल_सेतु का लोकार्पण लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने किया , देश के अनोखे एवं अपने प्रकार के इकलौते अटल सेतु में राजस्थानी लाल पत्थर के नक्कासीदार सेल्फी प्वाइंट भी बनाएं गए है। इस अवसर पर श्री भार्गव ने कहा कि अटल जी ने हमेशा सुशासन और विकास की राजनीति की आज उनकी जयंती के अवसर पर विधानसभा की जनता को विकास की एक और सौगात दी है। उन्होंने क्षेत्रीय जनता को बधाई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनता मौजूद थी।
Post a Comment