सैरेमिक कलाकृतियों की प्रदर्शनी 7 से 10 दिसम्बर तक
भोपाल । सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सी.जी.एम. मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ विनोद कुमार मिश्रा ने कर्नल यशवंत कुमार सिंह, शौर्यचक्र, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय बाणगंगा चौराहा भोपाल को एक लाख ग्यारह हजार रूपये की धनराशि का चैक प्रदान किया ।
कर्नल श्री सिंह ने बताया कि "सशस्त्र सेना झण्डा दिवस" हमे यह अवसर देता है कि हम ऐसे युद्ध विधवाओं, भूतपूर्व सैनिकों एवं निराश्रितों की देखभाल करें जिन्होनें देश की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है और उनका सम्मान करें, अपनी कृतज्ञता दिखायें । झण्डा दिवस पर एकत्र की गई राशि सैनिकों एवं उनके आश्रितों की कल्याणकारी योजनाओं एवं उनके पुनर्वास में लगायी जाती है।
कर्नल यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वीरमाता निर्मला शर्मा द्वारा स्व-निर्मित सैरेमिक कलाकृतियों की 07 से 10 दिसम्बर तक प्रदर्शनी लगाई जायेगी । विक्रय की गई वस्तुओं की सकल राशि 'सशस्त्र सेना झण्डा दिवस' निधि में वीरमाता द्वारा दान कर दी जाती है । उन्होने बताया कि इस फण्ड में दी गई धनराशि भारत सरकार, वित्त मंत्रालय द्वारा आयकर से पूर्णतः मुक्त होती है।
Post a Comment