निगम अमले ने बड़े आयोजनों के बाद रिकार्ड समय में सफाई करने की पुनः कायम की मिसाल
,
भोपाल । नगर निगम द्वारा शहर में नियमित साफ-सफाई के साथ ही बड़े आयोजनों के उपरांत रिकार्ड समय में आयोजन स्थलों व आसपास के क्षेत्रों एवं मार्गों की सफाई का कार्य रिकार्ड समय में निरंतर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में सोमवार को निगम अमले ने पुनः एक बार रिकार्ड समय में आयोजन स्थल एवं आसपास के क्षेत्रों/मार्गों की सफाई की मिसाल कायम की है। निगम अमले ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य व नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह तथा राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया सहित अन्य मंत्रीगण, महापौर श्रीमती मालती राय सहित प्रदेश के अन्य शहरों के महापौरगण, विधायकद्वय रामेश्वर शर्मा व कृष्णा गौर, निगम परिषद अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारियों की विषेष उपस्थिति में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित प्रदेष के नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम व सम्मेलन की समाप्ति के 02 घण्टे के अंदर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, लाल परेड व आसपास के क्षेत्रों एवं मार्गों की सफाई कर 04 टन सूखा एवं 03 टन गीला कचरा निकालकर 03 मैजिक व 02 डम्पर के माध्यम से उठाकर निष्पादन स्थल तक पहुंचाया। निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सफाई कार्य का अवलोकन किया और सफाई मित्रों का उत्साहवर्धन करते हुए बेहतर से बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। इस दौरान अपर आयुक्त श्री एम.पी.सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
महापौर मालती राय एवं निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चौधरी द्वारा मूलभूत सुविधाओं अन्तर्गत सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाए रखने के निर्देषों के परिपालन में निगम के सफाई अमले द्वारा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के प्रषिक्षण कार्यक्रम व सम्मेलन के आयोजन स्थल की साफ-सफाई जोन क्र. 05, 06, 07 एवं 10 के लगभग 70 कर्मचारियों के माध्यम से करते हुए मात्र 02 घण्टे में मोतीलाल नेहरू स्टेडियम के साथ ही पार्किंग क्षेत्र के रूप में प्रयोग किए गए लाल परेड मैदान सहित सभी पहंुच मार्गों व आसपास के क्षेत्रों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई की गई। निगम ने उक्त आयोजन के उपरांत साफ-सफाई करने हेतु पूर्व से ही तैयारी कर रखी थी। निगम आयुक्त श्री चौधरी ने निगम के सफाई मित्रों की कार्य कुशलता की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन भी किया।
Post a Comment