भोपाल । मध्यप्रदेश राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग एवं जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग में लंबित प्रकरणों का 16 दिसंबर को शिविर लगाकर निराकरण किया जाएगा।
आयोग के अध्यक्ष जस्टिस शांतनु एस. केमकर के निर्देशन में शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविर राष्ट्रीय स्तर पर "ग्राहक मध्यस्थता समाधान'' के तहत राज्य एवं जिला उपभोक्ता आयोग के कार्यालयों में लगाये जायेंगे।
आयोग के प्रशासनिक अधिकारी राजीव शर्मा ने बताया कि इस विशेष अभियान में प्रकरणों के निराकरण के लिये इच्छुक पक्षकार एवं अधिवक्ता से 8 से 13 दिसम्बर तक प्री-सिटिंग की कार्यवाही की जायेगी। सभी संबंधितों से आग्रह किया गया है कि शिविर के माध्यम से अपने विचाराधीन प्रकरणों के निराकरण करायें।
Post a Comment