भोपाल । 1 दिसंबर 2022 को बेरसिया रोड फंदा ब्लॉक की ग्राम पंचायत निपानिया जाट में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है कथा के प्रारंभ में गुरुवार को खेड़ापति हनुमान मंदिर में पूजा पाठ कर 151 कलश के साथ महिलाओं ने सिर पर रखकर डीजे ढोल नगाड़े आतिशबाजी के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कथा के आयोजन करता सरपंच हिम्मत सिंह जाट ने बताया कि ग्राम निपानिया में जाट परिवार एवं ग्रामीणों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है कथावाचक पंडित श्री रामसेवक दुबे जी गुडला होशंगाबाद के श्री मुख से कथा का आयोजन प्रतिदिन 1:00 से 4:00 तक प्रतिदिन किया जाएगा। कथावाचक पंडित श्री रामसेवक दुबे जी के श्री मुख से जाट परिवार एवं ग्रामीणों के द्वारा छठवीं बार श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। तथा के शुभ अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं पुरुष ग्रामीण जन उपस्थित थे। मोहन सिंह जाट र उपाध्यक्ष जिला पंचायत भोपाल कलश यात्रा में सम्मिलित हुए।
Post a Comment