इसका प्रसारण सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे से
भोपाल। सबसे ज्यादा पसंद किये गये टेलीविजन शोज में से एक बैरिस्टर बाबू के दिवंगत बोदिता और अनिरूद्ध रॉय चौधरी की विरासत को कलर्स के दुर्गा और चार में उनकी बेटियाँ आगे बढ़ाएंगी। चारू अपनी माँ की काया है जबकि दुर्गा उसकी छाया है। इस शो में दो बहनों का सफर दिखाया गया है, जिनके बीच खून का रिश्ता है, लेकिन बचपन में एक-दूसरे से जुदा होने के बाद अलग-अलग ढंग से हुई परवरिश के चलते ये दोनों बहुत अलग है। राशि सुमीत प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस शो का प्रीमियर 12 दिसंबर को होगा और फिर सोमवार से शुक्रवार रात 8:30 बजे इसका प्रसारण किया जाएगा। चैनल ने दो बहनों- दुर्गा और चारू, की मुख्य भूमिकाएं निभाने के लिये लोकप्रिय एक्टर्स ऑरा भटनागर और वैष्णवी प्रजापति को लिया है। बोदिता और अनिरूद्ध की बेटियों की किस्मत में आखिर क्या है? क्या वे मिल पाएगी? शो के कलाकारों में से वैष्णवी (चारू) और प्रीति अमीन, जोकि चारू का पालन-पोषण करने वाली मां का किरदार निभा रही है ।
Post a Comment