भोपाल । राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में देश के विभिन्न लॉ कॉलेज से आए लॉ छात्रों द्वारा भ्रमण किया गया । उनके साथ मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग के संजय विश्वकर्मा, रिसर्च ऑफिसर थे । ये छात्र मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग में इंटर्नशिप कर रहे हैं । छात्रों को डायल-112/100 की टीम द्वारा डायल-112/100 सेवा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई एवं उन्हें कॉलटेकर कक्ष एवं डिस्पेचर कक्ष का भ्रमण कराकर उनमें किसी प्राप्त सूचना पर होने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया तथा डायल-100 की टीम द्वारा उनके रोचक प्रश्नों के उत्तर भी दिए । भ्रमण कार्यक्रम के समय उप पुलिस अधीक्षक (रेडियो ) संजय दुबे, निरीक्षक (रेडियो) मोहन सिंह, उप निरीक्षक (रेडियो) गजेन्द्र सिंह रघुवंशी एवं अन्य पुलिस अधिकारी गण उपस्थित रहे ।
Post a Comment