आरोपी से गांजा 650 ग्राम व चरस 550 ग्राम जप्त
आरोपी चरस व गाँजा भोपाल के कॉलेजो के छात्रो को करता था सप्लाई
भोपाल । वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पुलिस उपायुक्त अपराध अमित कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध शिवपाल सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच की विशेष टीम द्वारा शहर में हो रहे अवैध मादक पदार्थ की तस्करो की कार्यवाही हेतु आदेशित किया था जिसके तारतम्य में मुखबिर द्धारा सूचना मिली कि एक जो इन्द्रपुरी में लेबर कालोनी मैदान के पास ग्राहको को चरस व गाँजे की पुडिया बना बनाकर बेच रहा है जिसे पकडा गया तो उसके पास से भारी मात्रा में चरस तथा गांजा मिल सकता है, समय पर नही पकडा तो वह चरस व गांजा बेचकर निकल जायेंगा या इधर- उधर कर देगा।
सूचना प्राप्त के बरिष्ठ अधिकारियो से अवगत करा के बताये स्थान लेबर कालोनी मैदान के पास इन्द्रपुरी ,पिपलानी मय स्टाफ व के साथ पहूचे ।जहाँ मुखबिर द्वारा बताई हुलिया का व्यक्ति अपने हाथ में सफेद प्लास्टिक का झोला लिये दिखाई दिया जिस रोक कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मसूर खान थाना पिपलानी भोपाल का होना बताया जिसको मुखबिर की सूचना से अवगत कराया एवं उसके हाथ में सफेद प्लास्टिक के झोले के बारे मे पूछताछ करने पर उक्त झोला स्वयं का होना बताया । आरोपी के कब्जे से सफेद प्लास्टिक की झोले से गाँजा और चरस जप्त किया गया
गाँजा बेचने का तरीका
आऱोपी थोक में गाँजा चरस लेकर आता है तथा से छोटी- छोटी पुडिया बनाकर पचास एवं सौ रुपये में कॉलेज के छात्रो को बेचता था जिससे कम पैसो मे गाँजा खरीदकर अधिक मुनाफा कमाता था ।
Post a Comment