ने नागरिकों को दी समझाइश, अपील भी की
भोपाल । नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के अंतर्गत स्वच्छता की गतिविधियां निरंतर की जा रही है और नागरिकों को सक्रिय तौर पर इन गतिविधियों में शामिल होने और स्वच्छता में भागीदारी कर भोपाल शहर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील भी की जा रही है। इसी तारतम्य में जोन क्र. 13 के अंतर्गत सुरेन्द्र गार्डन में स्वच्छता अभियान का आयोजन कर रहवासियों को स्वच्छता बनाए रखने, कचरे के विभिन्न प्रकार व उनके पृथक्कीकरण एवं एकत्रीकरण के संबंध में निगम की स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर एवं नेशनल शटलर व मूवी एक्टर कुमारी तनिष्का मिही वर्मा ने जानकारी दी और भोपाल शहर को स्वच्छता में नंबर 01 बनाने की अपील भी की।
महापौर मालती राय एवं निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में भोपाल को नंबर 1 बनाने हेतु शहर के नागरिकों को स्वच्छता की गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी करने हेतु प्रेरित करने संबंधी निर्देशों के परिपालन में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने रविवार को जोन क्र. 13 में स्थित सुरेंद्र गार्डन में स्वच्छता अभियान आयोजित किया। इस अभियान में सुरेन्द्र गार्डन रहवासी कल्याण समिति के सदस्यों को कुमारी तनिष्का मिही वर्मा ने अपनी टीम के साथ स्वच्छता के संदेश दिए और सिक्स बीन, प्लास्टिक के हानिकारक प्रभाव, कचरे के पृथक्कीकरण के महत्व के संबंध में जानकारी दी तथा अपने शहर को स्वच्छता में देश का नंबर 1 शहर बनाने की अपील भी की साथ ही उपरोक्त जानकारी जन-जन तक पहुंचाने और आम नागरिकों को स्वच्छता में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करने हेतु प्रेरित भी किया।
Post a Comment