विधायक श्रीमती गौर ने सड़क के सीमेंट कांक्रीटीकरण हेतु किया भूमिपूजन
भोपाल । विधायक कृष्णा गौर ने वार्ड क्रमांक 61 के अंतर्गत रोहतास नगर अवधपुरी क्षेत्र तथा वार्ड क्रमांक 60 के ऋषिपुरम फेस-2 में सड़कों के सीमेंट कांक्रीटीकरण कार्य हेतु स्थानीय पार्षदों सहित अन्य पार्षदगण की उपस्थिति में भूमिपूजन किये। रोहतास नगर एवं ऋषिपुरम मंे आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षदद्वय मधु शिवनानी और शक्ति राव के अलावा पार्षद श्री शिवलाल मकोरिया, पूर्व पार्षद गणेशराम नागर के अलावा किशन बंजारे, अंकित मिश्रा, विवेक दत्त, नवीन गुर्जर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
Post a Comment