भोपाल । बैरागढ़ थाने में पीडिता अपनी मां के साथ थाने उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि विगत 2 वर्षों से उसका सोतेला पिता संतोष जो बुरी नियत से टच कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया तथा 22-23 नवंबर 2022 की रात्री में भी दुष्कर्म करने का प्रयास किया जिसकी रिपोर्ट पर थाना बैरागढ में अपराध क्रमाँक-540/22 धारा 376 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला महिला संबंधी गंभीर प्रकृति का होने से श्रीमान डीसीपी जोन - 4 महोदय के निर्देशन में एक टीम गठित कर टीम रवाना की गई ।
दौराने तलाश पतारसी आरोपी उम्र 37 साल निवासी लक्ष्मण नगर वनट्री हिल्स बैरागढ भोपाल को अभिरक्षा मे लेकर थाने लाये जिसे विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया, जिसे कल दिनाँक 26 नवंबर 2022 को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है ।
Post a Comment