भोपाल । राजधानी के ऐशबाग थाने में 10. नवंबर 2022 को फरियादिया मोह. नासिर ने वाहन चौरी की रिपोर्ट लिखाई थी । रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक-532/22 धारा 379 भादवि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।
विवेचना के दौरान सुभाष नगर विश्राम घाट के मुख्य द्वार के सामने रोड BHEL के ग्राउण्ड की बाउंड्री के पास से तीन व्यक्ति मनोज यादव जिला सागर, मुकेश गुप्ता जिला सागर, राजकुमार पटेल तीन व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा।उनके पास से कार जो गोल्डन रंग की टवेरा जिस पर MH04GD 2816 की नम्बर प्लेट लगी हैं के संबंध में पूछा ताछ किया व वैध कागजाद मांगे तो कोई संतोष जनक उत्तर नहीं दिया ।
संदेहियो से हिकमत अमली से पूँछतांछ पर बताया कि लगभग 12-13 दिन पहले हम तीनो मनोज यादव की बोलेरो से चोरी की नीयत से घूम रहे थे ।घूमते घूमते रात्रि लगभग 3.30 बजे गुरुद्वारा के पास आचार्य नरेन्द्रदेव नगर ऐशबाग पहुंचे तो वहां एक टवेरा क्र. MH04GD 2816 खडी दिखी जिसके बाजू में मनोज ने अपनी बोलेरो को लगा दिया राजकुमार ने उतरकर टवेरा का लॉक खोल कर बोलेरो में वापस आकर बैठ गया और मुकेश बोलेरो से उतरकर टवेरा गाडी चलाकर चोरी कर ले गये आरोपियो द्वारा जुर्म स्वीकार किया उक्त टवेरा कार थाने ऐशवाग के अप.क्र.532/2022 धारा 379 भादवि का मशरुका होने से मौके पर ही प्रकरण में चोरी गई टवेरा क्र.MH04GD 2816 को आरोपी मुकेश के कब्जे से समक्ष साक्षी मुताविक जप्ती पत्रक के विधिवत् जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपियो का स्थाई पता जिले से बाहर का होने के कारण फरार होने की पूर्ण संभावना होने से आरोपियों को मौके पर ही मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तारशुदा आरोपियों से घटना में उपयोग की गई बोलेरो क्र.MP09TB5687 को आरोपी मनोज यादव से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।
Post a Comment