भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने प्रशासकीय एवं शासकीय कार्य की सुविधा के दृष्टिगत शालिनी पाली, तहसीलदार कोलार को अतिरिक्त तहसीलदार नजूल बैरागढ़ वृत्त एवं शिवांगी खरे, नायब तहसीलदार को तहसील कोलार भोपाल में पदस्थ करने संबंधी आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश अनुसार शालिनी पाली अतिरिक्त तहसीलदार का वेतन पूर्ववत तथा शिवांगी खरे नायब तहसीलदार का वेतन नजूल स्थापना शाखा में रिक्त पद के विरूद्ध आहरित किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
Post a Comment