म्युनिसिपल कोर्ट ने न्यू मार्केट, अन्य बाजारों में दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही

 
01 लाख 89 हजार 500 रूपये का वसूला अर्थदंड

भोपाल । म्युनिसिपिल मजिस्टेªट नितेन्द्र सिंह तोमर की मोबाईल कोर्ट ने न्यू मार्केट, जहांगीराबाद शाकिर अली मार्केट, रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म क्र. 01 की ओर तथा अशोका गार्डन परिहार चौराहा क्षेत्र में गंदगी फैलाने एवं अतिक्रमण कर आवागमन में असुविधा उत्पन्न करने वाले 194 दुकानदारों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जिसमें से 185 दुकानदारों से स्थल पर ही 01 लाख 89 हजार 500 रूपये का अर्थदंड वसूल किया जबकि 09 दुकानदारों द्वारा अर्थदण्ड न जमा करने पर उनके विरूद्ध समन जारी कर कोर्ट में जुर्माना जमा कराने की कार्यवाही की जा रही है। 
 नगर निगम म्युनिसिपिल मजिस्टेªट नितेन्द्र सिंह तोमर की मोबाईल कोर्ट का गुरूवार को आयोजन किया गया और न्यू मार्केट, जहांगीराबाद शाकिर अली मार्केट, रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म क्र. 01 की ओर तथा अशोका गार्डन परिहार चौराहा क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वाले तथा दुकानों के बाहर एवं सार्वजनिक स्थलों/मार्गों आदि पर अतिक्रमण कर आवागमन को बाधित करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 01 लाख हजार 89 हजार 500 रूपये का अर्थदंड 185 दुकानदारों से स्थल पर ही वसूल किया जबकि 09 दुकानदारों ने मौके पर अर्थदण्ड जमा नहीं किया जिनके विरूद्ध समन जारी कर कोर्ट में अर्थदण्ड की राशि जमा कराने की कार्यवाही की जा रही है।  
 कार्यवाही के दौरान निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छता प्रभारी व विधि शाखा एवं अतिक्रमण शाखा के अन्य अधिकारी/कर्मचारी व पुलिस बल भी मौजूद था।








0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post