जूनियर रेडक्रास को प्रदेश में प्रभावशील बनायें: चेयरमैन

जूनियर रेडक्रास ही रेडक्रास की नींव है: श्री प्रदीप त्रिपाठी जनरल सेक्रेटरी
जूनियर रेडक्रास के शुल्क का ऑडिट होना आवश्यक शशांक श्रीवास्तव
 भोपाल। भारतीय रेडक्रास सोसायटी मप्र रेडक्रस राज्य शाखा द्वारा जूनियर रेडक्रास के जिला संगठकों/काउंलसरों की एक दिवसीय कार्यशाला एम0पी0 नगर जोन-2 में होटल रॉयल विलास में आयोजित की गई। इस बैठक में म0प्र0 रेडक्रास राज्य शाखा के माननीय चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे, माननीय मानसेवी कोषाध्यक्ष श्री शशांक श्रीवास्तव, जनरल सेक्रेटरी श्री प्रदीप त्रिपाठी, रेडक्रास कार्यकारिणी सदस्य क्रमशः प्रसन्न सराफ (मण्डला), श्री किशोर शाह (अलीराजपुर), श्रीमती लता ऐलकर (बालाघाट), डॉ. बी.के. श्रीवास्तव, (माननीय राज्यपाल के प्रतिनिधि) एवं जूनियर रेडक्रास समिति सदस्य श्री मलखान सिंह ठाकुर, (विदिशा) सहित लगभग 30 जिलों के जिला संगठक एवं काउंसलर इस कार्यशाला में उपस्थित थे। सर्वप्रथम कार्यशाला का शुभारंम भारत माता की चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। 
 कार्यशाला के शुभारंम के दौरान उपस्थित सभी जिला संगठकों/काउसंलरों को रेडक्रास राज्य शाखा के चैयरमैन डॉ. गगन कोल्हे द्वारा संबोधित किया गया। संबोधन के दौरान डॉ. गगन कोल्हे ने जूनियर रेडक्रास की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि स्कूल में आप सभी बच्चों को जो जूनियर रेडक्रास के अंतर्गत गतिविधियां सिखाते हैं उसके अलावा मैं मानता हूं कि बच्चों को ट्राफिक नियम, पुलिस स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, बैंक, हॉस्पिटल की जानकारी भी दी जाए साथ ही इन जगहों का एक विजिट बच्चों को अवश्यक कराया जाए तो उनके मानसिक विकास में और गतिशीलता आयेगी। डॉ. कोल्हे ने कहा कि जूनियर रेडक्रास की जो गतिविधियां स्कूलों में होती है वह जिला स्तर पर होनी चाहिए ताकि बच्चों को सेवा कार्यों से जोड़ा जा सके। आप सभी प्रदेश में जूनियर रेडक्रास को प्रभावशील बनायें।  
 कार्यक्रम की रूप रेखा अनुसार रेडक्रास के जनरल सेक्रेटरी श्री प्रदीप त्रिपाठी द्वारा जूनियर रेडक्रास के जिला संगठकों/काउंसलरों को उनके जिलों की गतिविधियों के संबंध में अवगत कराया एवं एक-एक करके सभी का परिचय प्राप्त किया गया।  
 श्री प्रदीप त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में जूनियर रेडक्रास की गतिविधियां काफी कम हो गई है। खासकर कोरोना काल के दौरान तो स्कूलों में गतिविधियों नहीं हुई है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि कार्यशाला का मकसद हमारी नव गठित समिति सदस्यों एवं आपके सभी के परिचय करने के साथ-साथ जूनियर रेडक्रास को कैसे प्रभावशील बनाया जावे साथ ही जूनियर रेडक्रास के स्कूल छात्र-छात्राओं के विकास के लिये रेडक्रास और क्या अधिक कार्य कर सकता है इसीलिये यह कार्यशाला आयोजित की गई है। श्री प्रदीप त्रिपाठी ने कहा कि चूंकि जूनियर रेडक्रास ही रेडक्रास की नीव है। इसीलिए जूनियर रेडक्रास का प्रस्तावित वर्ष 2023 का वार्षिक कैलेण्डर तैयार किया गया है जिसमें जिला संगठक/काउंसलर द्वारा जूनियर रेडक्रास के अंतर्गत बच्चों के विकास के लिये हम क्या-क्या कार्यक्रम और इसमें जोड़े सकते है इसके लिये सभी जिला संगठक/काउंसलर अपने सुझाव प्रस्तुत कर सकते हैं।  
 जिला संगठकों/काउंसलरों ने जूनियर रेडक्रास के अंतर्गत स्कूलों में लिये जाने वाले अंशदान की राशि पर बढ़ौत्तरी किये जाने का प्रस्ताव रखा गया साथ ही जूनियर रेडक्रास के वार्षिक कैलेण्डर हेतु तीन सदस्यीय समिति बनाये जाने हेतु प्रस्ताव रखा। इसके अलावा प्रदेश के जिला संगठकों द्वारा अपने-अपने जिले के कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जूनियर रेडक्रास का जिले में जिला शिक्षा अधिकारी अध्यक्ष है। यदि जिला शिक्षा अधिकारी के पास वार्षिक कैलेण्डर निर्देशों के साथ भेजा जावे तो प्रतिवर्ष जूनियर रेडक्रास की गतिविधियों में काफी गति आयेगी। 
 रेडक्रास राज्य शाखा के मानसेवी कोषाध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव द्वारा कार्यशाला में उपस्थित जिला संगठकों/काउंसलरों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूलों में जूनियर रेडक्रास के अंतर्गत बच्चों से जो शुल्क लिया जाता है उसका 70 प्रतिशत स्कूल में 10 प्रतिशत जिला शिक्षा अधिकारी एवं 20 प्रतिशत राज्य रेडक्रास के पास होता है। जूनियर रेडक्रास के शुल्क ऑडिट अनिवार्य रूप से होना चाहिए। जूनियर रेडक्रास की प्राप्त शुल्क किसी अन्य गतिविधियों में व्यय नहीं होना चाहिए केवल स्कूली बच्चों की गतिविधियों में इसका व्यय होना चाहिए।    
 कार्यशाला के दौरान डॉ. आंकाक्षा दुबे ने भारतीय रेडक्रास सोसायटी, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा उत्तर प्रदेश लखनऊ में आयोजित एफएनएस/आरएफएल पर लिये गये प्रशिक्षण का संक्षिप्त में सभी जिला संगठकों/काउंसलरों एवं उपस्थितजनों को समझाया। कार्यशाला के अंत में रेडक्रास के वरिष्ठ अधिकारी श्री गणेश डिबे कार्यालय अधीक्षक द्वारा आभाार व्यक्त कर कार्यशाला समाप्ति की घोषणा की।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post