साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र आरंभ

भोपाल । मध्यप्रदेश शासन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर अविनाश लवानिया के मार्गदर्शन में साइबर सुरक्षा जागरूकता सत्र ई-दक्ष केंद्र भोपाल में आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में कार्यरत शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों को साइबर जगत एवं इससे संबंधित अपराध और इन अपराधों से बचने के उपाय सावधानियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। 
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षार्थियों ने जाना कि सूचना प्रोद्यौगिकी एक्ट 2000 एवं सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 क्या हैं और साइबर अपराध की शिकायत कैसे और कहाँ की जा सकती है। सत्र के दौरान प्रशिक्षणार्थियों के प्रश्न एवं जिज्ञासाओं का भी समाधान किया जा रहा है । 

   शुक्रवार तक 14 प्रशिक्षण सत्रों में लगभग 300 शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मलित हो चुके हैं तथा आगामी प्रशिक्षण सत्रों में लगभग 1200 शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को सामिल करने का लक्ष्य रखा गया है । उक्त प्रशिक्षण ई-दक्ष केंद्र के वरिष्ठ रिंकेश जैन एवं प्रशिक्षक अमित सराठे द्वारा प्रदान किया जा रहा है l जिसमें वर्तमान में प्रचलित साइबर अपराध जैसे मेलवेयर, डेबिट कार्ड क्लोनिंग, कीलॉगर, रैनसमवेयर, साइबर स्टॉकिंग, पिक्चर मोर्फिंग, प्रोफ़ाइल हैकिंग , ऑनलाइन गेम्स, फ़ेक जॉब कॉल लेटर, , सोशल ट्रोलिंग, पोंजी स्कीम, फ़ेक वैवाहिक प्रोफ़ाइल, फ़ेक रीव्यू, फ़ेक प्रोफ़ाइल, जूस जैकिंग, वाई-फ़ाई हैकिंग, पायरेसी, क्यूआर कोड स्कैम आदि को वर्तमान में घटित घटनाओं के उदाहरणों द्वारा समझाया जा रहा है l 

       कार्यालयों एवं घरों में साइबर अपराधों से बचने के लिए इंटरनेट बैंकिंग द्वारा वित्तीय लेनदेन, कार्ड के उपयोग, यूपीआई के उपयोग, सोशल मीडिया, स्मार्ट डिवाइस, ब्लूटुथ, वाईफ़ाई के सावधानी पूर्वक प्रयोग, तथा सुरक्षित पासवर्ड बनाने एवं नियमित रूप से बदलने के बारे जानकारी दी जा रही है ।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post