भोपाल । जयप्रकाश चिकित्सालय परिसर में पुरूष नसबंदी पखवाड़े का सोमवार को शुभारंभ किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि परिवार कल्याण कार्यक्रम भारत शासन का अत्यंत महत्वपूर्ण नीतिगत गतिविधि है। उन्होंने कहा कि भारत की पारम्परिक सामाजिक संरचना में आज भी परिवार नियोजन का दायित्व मुख्यत: महिलाओं पर अवलंबित है। उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन में पुरूष की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए पुरूष नसबंदी पखवाड़े का शुभारंभ किया गया।
डॉ. तिवारी ने बताया कि पुरूष नसबंदी पखवाड़े का आयोजन 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक शिविर चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जेपी अस्पताल, सिविल अस्पताल, बैरागढ़, गांधी नगर, बैरसिया सिविल अस्पताल और जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी।
डॉ. तिवारी ने बताया कि शासकीय संस्थाओं में एन.एस.व्ही ऑपरेशन कराने पर हितग्राही को 3 हजार रूपए, प्रेरित करने वाले व्यक्ति को 400 रूपए की राशि दी जाती है। इस कार्यक्रम में मैदानी स्तर पर आशा कार्यकर्ता, आशा सुपरवाईजर, एएनएम, एम.पी.डब्ल्यू, सीएचओ द्वारा ग्राम स्तर का लक्ष्य दंपत्ति सूची तैयार कर एम.ओ/बी.एम.ओ. के माध्यम से लक्ष्य पूर्ति के लिए कार्य किया जा रहा है।
सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने बताया कि जन सामान्य में पुरूष नसबंदी के लिए, प्रेरित करने के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन, पोस्टर, पम्पलेट एवं रैली निकालकर सकारात्मक माहौल तैयार किया जाता है।
Post a Comment