भोपाल । राजधानी के निशातपुरा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह पिता द्वारा अपनी बच्ची पर छुरी से हमला कर घायल कर दिया गया था । फरियादि की शिकायत पर थाना में 307 का प्रकरण दर्ज कर तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया गया।
फऱियादी भगवती प्रसाद शर्मा गोया कालोनी की बहन का विवाद अपने पति से होने से करीब 2 वर्षो से अपनी मां के घर गोया कालोनी मे दोनो बच्चियों के साथ निवास करती है घरेलू काम काज कर अपने बच्चो का लालन पालन करती है एवं पति अलग रतन कालोनी मे निवास करता है आरोपी हमेशा अपनी बच्ची को ले जाने के लिये पत्नि व परिवार वालो को बोलते रहता था दिनांक 27.11.22 को सुबह लडकी की मां काम के लिये बाहर गई हुई थी इसी का फायदा उठाते हुये आरोपी ने गोया कालोनी मे पहुंचकर अपनी नाबालिक बच्ची को अपने साथ ले जाने की जिद किया जिसका विरोध बच्ची के द्वारा करने पर आरोपी पिता द्वारा छुरी से बच्ची की गर्दन व हाथ की अंगुलियों मे जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला कर मर्णासन स्थिति मे पहुंचाया बच्ची की चिल्लाने की आवाज सुनकर मामा कमरे मे पहुंचा तो उससे देखकर आरोपी उससे देखकर भागने लगा एवं मां बहन की गंदी गालिया देकर भाग गया फरियादी व परिजनो के द्वारा पीडिता नाबालिक बालिका को तत्काल इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी पिता के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1183/22 धारा 307,294,506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त गंभीर घटना की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन मे थाना प्रभारी निशातपुरा रुपेश दुबे व अन्य स्टाफ की एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु विशेष निर्देश दिया । उक्त टीम द्वारा तत्काल तलाश पतारसी कर 307 के आरोपी पिता को महज 4 घटें मे पकडकर विधिवत गिरफ्तार किया गया ।
Post a Comment