महापौर ने किया रन भोपाल रन मैराथन का शुभारंभ
भोपाल । महापौर मालती राय ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के दृष्टिगत् आयोजित ‘‘रन भोपाल रन‘‘ मैराथन रेस का शुभारंभ किया और उपस्थितजन को स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई। बीएसएसएस इस्टीटयूट फार एडवांस स्टेडिज में आयोजित कार्यक्रम में महापौर परिषद की सदस्य सुषमा बवीसा, जोन अध्यक्ष बाबूलाल यादव सहित बड़ी संख्या में आयोजक संस्था सम्मान भोपाल के पदाधिकारी व मैराथन के प्रतिभागी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Post a Comment