भोपाल । थाना टीटी नगर क्षेत्र शिवनगर में बाला साहेब उर्फ पीटर की झुग्गी मे बाला साहेब उर्फ पीटर दिलीप मेहर अमन बाबले द्वारा प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने एवं हिन्दू देवी देवताओ के बारे मे अनर्गल बातचीत कर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाकर ईसाई धर्म अपनाने की बातचीत कर रहे थे झुग्गी मे कुछ नाबालिक बच्चे, महिलाये पुरूष थे जिन्हे प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिये उत्प्रेरित कर रहे थे फरियादी आकाश प्रजापति पिता दुर्गा प्रसाद प्रजापति उम्र 29 वर्ष निवासी मन. 14 बापू की कुटिया के पीछे रोशनपुरा थाना अरेरा हिल्स भोपाल की रिपोर्ट पर आरोपी बाला साहेब उर्फ पीटर अमन बाबले निवासी शिवनगर, एवं दिलीप मैहर नि.06 नम्बर स्टाप हबीबगंज भोपाल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 76622 धारा 295ए 298, 34 भादवि व 3/5 धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।संस्कृति बचाओ मंच और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने लाइव ईसाई धर्मांतरण पकड़ा है।
Post a Comment