विकास के नाम पर पाल समाज मंदिर की दीवार तोड़ी

भोपाल । राजधानी में आज माता मंदिर क्षेत्र में स्थित वर्षों पुराने पाल समाज के मंदिर की दीवार को स्मार्ट सिटी के अतिक्रमण अमले द्वारा तोड़ा दिया गया। जिसके बाद शहर के अन्य सामाजिक संगठन व पाल समाज के लोगों ने इस कार्यवाही पर कड़ी आपत्ति जताई है। राजधानी में स्मार्ट सिटी को लेकर अनेकों कार्य किए जा रहे है जिसमे सड़क, पार्क का निर्माण राजधानी के सौंदर्यीकरण को देखते हुए किए जा रहे है। इसी के तहत माता मंदिर क्षेत्र में अटल पथ का निर्माण विगत वर्ष किया जा चुका है। अब आगे की तैयारी की जा रही है जिसमें कुछ शासकीय आवास व अन्य धार्मिक स्थान आड़े आ रहे है जिसमें एक पाल समाज का मंदिर भी था जिसे आज स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने तुड़वा दिया जिससे धार्मिक संगठन नाराज है वहीं क्षेत्र की पार्षद ने इस कार्यवाही पर सख्त नाराजी जाहिर की है पार्षद का कहना है कि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधि से इस कार्यवाही को लेकर चर्चा नहीं की। पार्षद का कहना है कि इस कार्यवाही के खिलाफ कलेक्टर, कमिश्नर को शिकायत की जायेगी और संबंधितों पर उचित कार्यवाही की मांग करेंगे। 



 
     

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post