भोपाल । जिलांतर्गत संचालित शासकीय / अशासकीय / आई.सी.एस.ई. एवं सी.बी. एस.ई. से संबद्ध शालाओं में तापमान में गिरावट व शीतलहर के कारण अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये शाला संचालन का समय प्रातः काल 08:30 के पश्चात नियत किया जाता है। प्रातः 8:30 के पूर्व किसी भी स्थिति में कक्षायें संचालित नहीं की जायेंगी। यह आदेश 28 नवंबर 2022 से प्रभावशील होगा।
Post a Comment