27 नवम्बर को होगा विंध्य सम्मेलन

पूरे विंध्य प्रदेश के सम्मेलन मे पधारेंगे विधायक

भोपाल राजधानी भोपाल के 6 नम्बर दशहरा ग्राउंड मे 27 नवम्बर को विंध्य सम्मलेन होने जा रहा है जिसमे विंध्य प्रदेश के गणमान्य नागरिक आमंत्रित है। सम्मलेन मे अनेको प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम होंगे जैसे बघेली लोकगीत सोहर,दादर,कजरी,हिदुली एवं सम्मान, उद्बोधन,सामूहिक भोज आदि कार्यक्रम होंगे,विन्ध्य क्षेत्र की संस्कृति, भाषा, बोली व उनके संस्कार के साथ साथ क्षेत्र में अपनी अपनी व्यवस्था अनुसार पहचान रही है।वंदना द्विवेदी ने बताया की चाहे वो शिक्षा के क्षेत्र में हो प्रशासनिक क्षेत्र में हो राजनीतिक क्षेत्र में हो व्यवसायिक क्षेत्र में हो या साहित्यिक क्षेत्र में हो,भोपाल में ही नहीं प्रदेश व देश में अग्रणी रूप से भूमिका रही है। इसको और आगे बढ़ाने के लिए सामाजिक जीवन को और सुदृढ़ करने के लिए विन्ध्य सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य आपसी भाई चारा विन्ध्य की माटी की महक और मजबूत हो इसी परीकल्पना के साथ आप सम्मेलन मे पधारे इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम एवं विंध्य क्षेत्र के सभी विधायक के साथ बघेली के सुपरस्टार अविनाश तिवारी भी उपस्थित रहेंगे !!

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post