भोपाल । सेमी गवर्मेन्ट एम्पलाईज फेडरेशन एवं आउट सोर्स कर्मचारी संघ के प्राँताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं सार्वजनिक उपक्रम संघ के प्राँताध्यक्ष अरुण वर्मा ने बताया कि आपूर्ति निगम वेयार हाऊसिंग कारपोरेशन नगर निगम उपभोक्ता संघ प्रदूषण निवारण मण्डल पाठ्य पुस्तक निगम सहित विभिन्न निगम मण्डलों सहकारी संस्थाओं परिषदों में आउट सोर्स में कार्यरत कर्मचारियों का महासम्मेलन 25 दिसंबर 2022 को 11 बजे से कर्मचारी भवन भोपाल में होगा जिसमे आउट सोर्स कर्मचारियों की माँगो एवं समस्याओं पर विचार विमर्श कर आगामी आन्दोलन करने पर निर्णय लिया जाएगा ।
Post a Comment