जिले मे धान विक्रय के लिये 243 किसानों ने पंजीयन कराया

भोपाल । जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार ने बताया जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य धान कॉमन 2040 एवं धान ग्रेड ए 2060 रूपये प्रति क्विंटल की दर से जिले में 28 नवंबर से 16 जनवरी 2023 तक 243 पंजीकृत किसानों से धान क्रय किये जाना है। 2 धान उपार्जन केन्द्र हुजूर एवं कोलार तहसील में किसान विपणन सहकारी समिति करोंद मंडी, विनोद वेयरहाउस कल्याणपुर एवं बैरसिया तहसील हेतु किसान विपणन सहकारी समिति बैरसिया मंडी सरजू वेयरहाउस बराई पर धान खरीदी की जाना है। उक्त केन्द्रों पर गुणवत्ता नियंत्रण के लिए सर्वेयर एवं आवश्यक व्यवस्थायें की गई है। 

     श्रीमती मालाकार ने बताया कि पंजीकृत किसान बैंक खाता को आधार तथा मोबाईल नंबर से ओटीपी व्यवस्था अनुसार समिती के लागिन से लिंक करवाये, जिससे भुगतान में समस्या न हो 50 कि.ग्रा. क्षमता के एक भर्ती (यूज्ड) जूट बारदाना में 40 कि.ग्रा. धान की भर्ती की जायेगी समिती का नीला छापा लगाकर नीले रंग के धागे से सिलाई मशीन से सिलाई की जायेगी। कृषकों से उपार्जन कार्य सप्ताह में 5 दिवस सोमवार से शुक्रवार प्रातः 8 बजे से शाम 8 बजे तक किया जाएगा एवं कृषक तौल पर्ची सायं 6 बजे तक जारी की जाएगी। पंजीकृत किसान उपार्जन के लिए स्लॉट बुकिंग पश्चात स्लॉट की निर्धारित अवधि अनुसार विक्रय हेतु मानक धान लेकर निर्धारित केन्द्र पर पहुंचे।

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post